¡Sorpréndeme!

हास्य व्यंग्य : महंगाई में नींबू खरीदने के लिए, पान मसाला बेच रहें हैं बॉलीवुड स्टार | Vimal Elaichi Ad

2022-04-19 1 Dailymotion

Vimal Elaichi Ad: विमल इलाइची के नए विज्ञापन में अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ अब अक्षय कुमार (Akshay kumar) भी नजर आ रहे हैं....टीवीसी में देवगन को कार चलाते हुए दिखाया गया है और शाहरुख उनके बगल में बैठे हैं... फिर शाहरुख कहते हैं, “देखें, कौन नया खिलाड़ी आया है?” फिर वीडियो में कुमार आते हैं, जो ‘विमल इलाइची’ के एक पैकेट को तलवार से काटते हैं... इस तरह से बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार गुटखे का प्रचार कर रहे हैं.... लोग इन्हें सोशल मीडिया पर खुब ट्रोल कर रहे है... इस पूरे मामले पर हास्य कवि आलोक पुराणिक के क्या विचार हैं सुनिए